पश्चिम बंगाल में फिर भाजपा नेता की हत्या, पार्टी ने टीएमसी पर लगाया आरोप
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के मंदिर बाजार इलाके में कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने भाजपा के एक स्थानीय नेता की हत्या कर दी।
पुलिस ने आज बताया कि भाजपा की मंदिरा बाजार-धानुरहाट इलाके की मंडल समिति के सचिव शक्तिपदा सरदार (45) कल रात घर लौट रहे थे, उसी दौरान शरारती तत्वों ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया और सड़क पर ही छोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने सरदार को जमीन पर पड़ा पाया। उनके शरीर से खून बह रहा था। लोगों ने उन्हें डायमंड हार्बर अस्पताल पहुंचाया।
स्थिति खराब होने पर अस्पताल ने उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लोगों ने सरदार की हत्या की है। हालांकि तृणमूल ने उन आरोपों को खारिज किया है। पश्चिम बंगाल में इससे पहले भी कई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। भाजपा इन हत्याओं के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाती रही है।
West Bengal: BJP leader Shaktipada Sardar of Mandirbazar Block, South 24 Parganas, died last night after being allegedly attacked by goons, complaint has been lodged by BJP against local TMC leaders; TMC workers say 'We have nothing to do with such attacks on BJP leaders.' pic.twitter.com/OqS2iUXcwM
— ANI (@ANI) July 28, 2018