Advertisement
20 September 2024

पश्चिम बंगाल मेडिकल कॉलेज ने 40 छात्रों को किया निष्कासित, जानें क्या है पूरा मामला

प्रतिकात्मक तस्वीर

पश्चिम बंगाल के कल्याणी में कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड जेएनएम अस्पताल ने छात्रों को कथित तौर पर धमकाने के लिए 40 विद्यार्थियों को छह महीने के लिए ‘निष्कासित' कर दिया। एक आधिकारिक दस्तावेज से यह जानकारी सामने आई है। विस्तारित कॉलेज परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक के विवरण में बताया गया, ‘‘बड़ी संख्या में प्राप्त प्रथम दृष्टया साक्ष्यों, व्यक्तिगत रूप से दर्ज कराये गये विद्यार्थियों द्वारा बयानों और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर विस्तारित कॉलेज परिषद ने 40 विद्यार्थियों को बृहस्पतिवार से कम से कम छह महीने (उनके खिलाफ आरोपों की आगे की जांच लंबित रहने तक) के लिए छात्रावास, अस्पताल और कॉलेज परिसर से निष्कासित करने का निर्णय लिया है।''

विवरण के अनुसार, इन विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी लेकिन छात्रावास और अस्पताल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्हें केवल परीक्षा में बैठने तथा रैगिंग विरोधी समिति तथा आंतरिक शिकायत समिति या किसी विशेष जांच समिति द्वारा जांच का सामना करने की अनुमति होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: West Bengal Medical College, expelled 40 students, know the matter
OUTLOOK 20 September, 2024
Advertisement