Advertisement
03 July 2019

छेड़खानी रोकने के लिए बंगाल के सरकारी स्कूल का फरमान, 3 दिन लड़के और 3 दिन लड़कियां आएंगी स्कूल

छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक सरकारी स्कूल ने एक ‘बेहद अजीब’ सा निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के मुताबिक छात्र-छात्राएं अलग-अलग दिनों में स्कूल आएंगे। हालांकि मालदा के हबीबपुर क्षेत्र के गिरिजा सुंदरी विद्या मंदिर के फैसले पर प्रशासन ने ऐतराज जताया है। उन्होंने इस कदम को ‘अजीब’ बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की।

मजबूर होकर लिया फैसला: हेडमास्टर

इस स्कूल के हेडमास्टर रवींद्रनाथ पांडे ने दावा किया कि छेड़खानी की कई घटनाएं सामने आने के बाद स्कूल को ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। पांडे ने कहा, ‘‘ यह फैसला किया गया कि लड़कियां सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को और लड़के मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कक्षाओं में आएंगे।’’

Advertisement

शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने जांच के आदेश दिए

राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं। चटर्जी ने कहा, "इस तरह के फैसले का समर्थन कभी नहीं किया जा सकता। हमने अधिकारियों से इस मामले में पूछताछ करने को कहा है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।"

पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष महुआ दास ने निर्देश को "विचित्र" कहा और कहा कि विभाग से सलाह नहीं ली गई थी।

 चटर्जी ने कहा, "इस तरह के फैसले का समर्थन कभी नहीं किया जा सकता। हमने अधिकारियों से इस मामले में पूछताछ करने को कहा है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।"

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: west Bengal school, boys girls to come on alternate days, eve-teasing complaints
OUTLOOK 03 July, 2019
Advertisement