Advertisement
25 January 2018

करणी सेना का पश्चिमी यूपी प्रभारी करण ठाकुर गिरफ्तार

Symbolic Image

फिल्म 'पद्मावत' के विरोध में हिंसक घटना को अंजाम देने वाले करणी सेना के पश्चिमी यूपी के प्रभारी को पुलिस ने आज नोएडा में गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनीति सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को फिल्म पद्मावत के विरोध में करणी सेना के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में लोगों ने परी चौक पर तोड़फोड़ की थी। ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों से भी भीड़ ने बदसलूकी की थी।

उन्होंने बताया कि आज थाना कासना पुलिस ने करणी सेना के पश्चिमी उप्र के प्रभारी करण ठाकुर को गिरफ्तार किया। वह थाना रबूपुरा क्षेत्र के फलैदा गांव के रहने वाले हैं।

Advertisement

मालूम हो कि 21 जनवरी को फिल्म पद्मावत के विरोध में लोग काफिले के रूप में विभिन्न हिस्सों में तोड़फोड़ करते परी चौक पहुंचे।

इस मामले में सैकड़ों लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर 20, थाना कासना, थाना दादरी में मामला दर्ज किया गया था।

(पीटीआई से इनपुट)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: karan thakur, noida, up, western up, uttar pradesh, padmavat
OUTLOOK 25 January, 2018
Advertisement