Advertisement
08 September 2021

क्या है धनबाद जज की मौत का मामला, जिसमें CBI ने बढ़ाई इनाम की राशि, मिलेंगे 10 लाख रूपए

File Photo

धनबाद जज मौत मामले में सीबीआई ने इनाम की राशि को बढ़ाकर दस लाख रूपए कर दिया है। जानकारी देने वाले व्यक्ति को ये राशि दी जाएगी। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और इसकी साप्ताहिक निगरानी झारखंड हाईकोर्ट के जज कर रहे हैं।

दरअसल, पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद जज की मौत के मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को अहम निर्देश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हम जांच एजेंसी सीबीआई को हर हफ्ते झारखंड हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देते हैं और इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश मामले की निगरानी करेंगे।

मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना और न्यायमूर्ति विनीत सरन और सूर्यकांत की पीठ ने सीबीआई से कहा था कि वह उच्च न्यायालय के साथ अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट दाखिल करे जहां मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ इसकी निगरानी करेगी।

Advertisement

शीर्ष अदालत ने 30 जुलाई को हुई भयावह घटना में न्यायाधीश के दुखद निधन को संज्ञान लिया था और झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी से जांच कर एक सप्ताह के भीतर स्थिति रिपोर्ट मांगी थी।

सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि धनबाद कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश -8 उत्तम आनंद 28 जुलाई की सुबह रणधीर वर्मा चौक पर एक काफी चौड़ी सड़क के एक तरफ जॉगिंग कर रहे थे, तभी एक भारी ऑटो रिक्शा ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोग उन्हें पास के हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये जज रंजय सिंह हत्‍याकांड की सुनवाई कर रहे थे। धनबाद के जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश उत्‍तम आनंद की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद सीसीटीवी के फुटेज ने घटना पर कई सवाल खड़े किए हैं। अब इस पूरे मामले की जांच हो रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Dhanbad judge's death, CBI, धनबाद जज हत्याकांड, सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट
OUTLOOK 08 September, 2021
Advertisement