Advertisement
29 May 2018

जब ‘आधार’ की मदद से अपने परिवार तक पहुंचा ये बुजुर्ग, भूल गया था घर का रास्ता

Symbolic image

80 वर्षीय भासी जब एक सरकारी बस में सवार होकर यात्रा पर निकले थे उस वक्त उनकी जेब में चंद नोटों के अलावा और कुछ नहीं था। उन्हें सिर्फ यह बात याद थी कि उन्हें एक हनुमान मंदिर के निकट उतरना है और वह बार-बार इसी बात को दोहरा रहे थे। लेकिन भूलने की बीमारी के कारण उन्हें अपना स्थान या अपने परिवार के सदस्यों का नाम याद नहीं था।

आखिरकार ‘आधार’ काम आया जिसकी मदद से वह 26 मई को तिरूवनंतपुरम में अपने परिवार से मिल सके। करमाना के सब पुलिस इंस्पेक्टर आर एस श्रीकांत ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई  को बताया, ‘वह काफी कमजोर थे। वह भूलने की समस्या से भी ग्रस्त थे और उनके पांव में सूजन थी। उन्हें अपना घर का पता भी कुछ याद नहीं था।’

उन्होंने बताया, ‘संयोगवश, वह आधार कार्ड धारक थे और हमने बिना समय गंवाए उनकी उंगलियों के निशान से उनका पता और अन्य ब्यौरे का पता लगा लिया।’ शहर के बाहरी इलाके में स्थित थूनगंपारा के निवासी भासी उसी दिन सुबह केएसआरटीसी बस में सवार हुए थे। उन्होंने करमाना का टिकट लिया था। हालांकि वह स्टॉप पर उतरने को तैयार नहीं थे।

Advertisement

बस कंडक्टर के बार-बार आग्रह किए जाने के बावजूद बुजुर्ग ने कहा कि वह वहां उतरना चाहते है जहां एक मंदिर है। इंस्पेक्टर श्रीकांत ने कहा, ‘बस कंडक्टर से सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर उतरी और उनसे कुछ जानकारी हासिल करने का प्रयास किया। लेकिन उनके कोई जवाब नहीं देने के कारण हमारे सभी प्रयास विफल गए।’

हालांकि बाद में पुलिस उन्हें नजदीक के सरकारी आईसीटी सेवा प्रदाता अक्षय सेन्टर ले गई और अंगुलियों के निशान से यह पता लगाने का प्रयास किया कि क्या उनका आधार कार्ड बना है। इसके बाद उनके ‘आधार’ का पता लगने के बाद फिर उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क किया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Aadhaar helps, octogenarian, in Kerala, to reunite, with family
OUTLOOK 29 May, 2018
Advertisement