Advertisement
05 December 2015

तमिलनाडु बाढ़ राहत या नरेंद्र मोदी का राजनीतिक दांव

आउटलुक

जलवायू परिवर्तन का प्रकोप और गलत शहरी योजना का भीषण खामियाजा उठा रही तमिलनाडु की राजधानी चैन्ने में राहत कार्य जोरों से चल रहा है। इस राहत को लेकर हो रही राजनीति पर भी चर्चा जोरों पर हैं। केंद्र ने जो मदद की घोषणा की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो एक हजार लाख करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की, उसने तमिलनाडु सरकार के साथ-साथ कई राज्य सरकारों को परेशान किया है। इस नाराजगी का खुला इजहार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया। उन्होंने मोदी सरकार पर दोहरा रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाते हुए कहा, पश्चिम बंगाल इतने समय से मदद की मांग कर रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। हम अगस्त में नरेंद्र मोदी से मिले थे और बंगाल के 12 बाढ़ से तबाह जिलों के लिए 21,000करोड़ रुपये की राहत राशि की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं, तमिलनाडु के लिए सारे दरवाजे खोल दिए हैं।

mamta

 

Advertisement

गौरतलब है कि मोदी सरकार की तमिलनाडु को मुहैया कराई जा रही मदद को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। इसमें बहुत से संगठनों को तमिलनाडु में भी केंद्र सरकार के राहत दखल का पैटर्न वही नजर आ रहा है, जैसे जम्मू-कश्मीर में आई भीषण बाढ़ विभीषिका के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। कश्मीर की तर्ज पर ही नरेंद्र मोदी ने यहां भी खुद हवाई सर्वे किया और बड़ी राहत राशि की घोषणा की। चैन्ने में राहत कार्य में लगी सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति सुकुमार को इस बात पर भी नाराजगी है कि केंद्र सरकार और उसकी संस्थाओं ने इतनी देर से क्यों सक्रियता दिखाई। केंद्रीय आपदा प्रबंधन से जुड़ी संस्थाओं और मौसम की भविष्यवाणी करने वाली संस्थाओं तक ने सही समय चेताया नहीं। जब चैन्ने एक बार पहले बारिश की भीषण मार में डूब चुकी थी, कायदे से तभी केंद्र सरकार को चेत जाना चाहिए था। सेना भी अगर पहले ही दिन मदद में उतर आती तो बहुत सी जानें बचाई जा सकती थी। चैन्ने के तांबरम इलाके में राहत काम में जुटे शिक्षक सेमल वैलनगनी को आशंका है कि कहीं केंद्र सरकार राहत की राजनीति न कर रही हो। ठीक वैसे ही जैसी उसने कश्मीर बाढ़ के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ राजनीति की थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: chennai floods, centre politics, pm narendra modi, relief
OUTLOOK 05 December, 2015
Advertisement