Advertisement
05 April 2018

कौन हैं ऐश्वर्या, जिनके साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं तेज प्रताप यादव

File Photo

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से होने जा रही है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, 25 साल की ऐश्वर्या से तेज प्रताप की शादी अगले महीने यानी मई में हो सकती है।

राजनीतिक बैकग्राउंड से आती हैं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या, चंद्रिका राय की बड़ी बेटी हैं। चंद्रिका राय बिहार के मंत्री भी रह चुके हैं। उनका परिवार भी बिहार का एक जाना-माना राजनीतिक परिवार है। चंद्रिका राय के पिता दारोगा राय 1970 में बिहार के मुख्यमंत्री थे। पटना यूनिवर्सिटी से एमए की पढ़ाई करने वाले चंद्रिका राय बिहार के सारन जिले के परसा से आरजेडी के विधायक हैं। ऐश्वर्या ने दिल्ली विश्वविद्लाय से एमएससी की पढ़ाई की है।

Advertisement

चर्चा है कि सगाई इसी महीने की 18 तारीख को सगाई होगी और 12 मई को शादी होगी। तेज प्रताप, लालू यादव के बड़े बेटे हैं और महागठबंधन वाली नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे।

शादी को लेकर तेज प्रताप ने बटोरी थीं सुर्खियां 

तेजप्रताप की शादी की तब काफी चर्चा हुई थी, जब सुशील मोदी के बेटे की शादी में हंगामा करने की उन्होंने धमकी दी थी। वहीं एक बार खुद की शादी से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वह अपने लिए दुल्हन ढूंढने की जिम्मेदारी सुशील मोदी को सौंपते हैं। तेज प्रताप ने कहा था, "बच्चों के लिए दुल्हन ढूंढने की जिम्मेदारी घर के बड़े और बुजुर्गों की होती है और ऐसे में वह यह जिम्मेदारी सुशील मोदी को सौंप रहे हैं।"

यह पहली दफा नहीं है जब लालू यादव की रिश्तेदारी किसी सियासी परिवार में होने जा रही है। लालू यादव के परिवार में ये तीसरी शादी है जो राजनीतिक घराने में हो रही है। इससे पहले अपनी एक बेटी की शादी हरियाणा के पूर्व मंत्री अजय सिंह यादव के बेटे से कर चुके हैं। इसके अलावा छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी उन्होंने मुलायम सिंह यादव के परिवार में की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: aishwarya rai, tej pratap yadav, bihar, tej pratap marriage
OUTLOOK 05 April, 2018
Advertisement