Advertisement
11 July 2021

कौन है अलकायदा का संदिग्ध आतंकी शाहिद जिसे यूपी एटीएस ने लखनऊ से पकड़ा है, दहलाने की थी बड़ी साजिश

रविवार को उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने  अलकायदा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को लखनऊ के बाहरी इलाके काकोरी से गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर दोनों आतंकवादी काकोरी इलाके के एक घर में छिपे हुए थे, जिसके बाद वहां टीम द्वारा छापेमारी की गई। पकड़े गए संदिग्ध में से एक का नाम शाहिद है। वह मलिहाबाद का रहने वाला है और जिस मकान में छापा मारा गया है वह भी शाहिद का ही। जहां वह अपने परिवार के साथ रहता है। आईजी ने गिरफ्तार व्यक्तियों का खुलासा नहीं किया है और कहा है कि पूछताछ के बाद आगे की जानकारी बताई जाएगी।

एटीएस सूत्रों के मुताबिक घर से दो प्रेशर कुकर बम, एक डेटोनेटर और 6 से 7 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है। सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आतंकवादियों ने लखनऊ में एक भाजपा सांसद और भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाने की योजना बनाई थी।

दरअसल, एटीएस टीम को उनकी मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी और पिछले एक सप्ताह से वह उन पर नजर रख रही थी। मिली सूचना के बाद यूपी एटीएस ने कमांडोज और भारी फोर्स के साथ काकोरी इलाके में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

छापे मारी के दौरान विस्फोटक बरामद किए जाने के बाद बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर बुलाया गया है और आसपास के घरों को खाली करा लिया गया है। विभिन्न एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा बलों की एक मजबूत टुकड़ी मौके पर पहुंच गई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Alqayada, ATS, Lucknow
OUTLOOK 11 July, 2021
Advertisement