Advertisement
19 February 2015

कौन लेगा पिनराई विजयन की जगह

गूगल

पार्टी सूत्रों के अनुसार, अगले तीन वर्षों तक केरल में पार्टी की बागडोर संभालने का दायित्व पोलित ब्यूरो सदस्य कोदियेरी बालाकृष्णन पर आ सकती है जो संगठनात्मक एवं विधायी अनुभव के लिहाज से काफी वरिष्ठ नेता माने जाते हैं और पार्टी के भीतर एवं बाहर उनकी व्यापक स्वीकार्यता है।

संगठन के व्यक्ति के रूप में जाने जाने वाले विजयन की पिछले 16 वर्षों से पार्टी पर गहरी पकड़ रही है। हालांकि वह पार्टी के प्रदेश सचिव का पद छोड़ रहे हैं, पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रदेश इकाई में उनका प्रभुत्व जारी रहेगा, जहां 2016 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: माकपा, विजयन, केरल, पार्टी सचिव, उत्तराधिकारी
OUTLOOK 19 February, 2015
Advertisement