Advertisement
07 March 2021

क्या बीजेपी में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती? अटकलों के बीच अभिनेता ने की कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात

Twitter

पश्चिम बंगाल चुनाव में 80 के दशक के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच खबर है कि मिथुन चक्रवर्ती शनिवार देर रात कोलकाता पहुंचे। इससे साफ होता है कि वह ममता दीदी के खिलाफ ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली पीएम मोदी की मेगा रैली में शामिल होंगे। यह जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गी ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से दी है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार रात ट्विटर पर मिथुन के साथ कुछ तस्वीरे साझा की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "अभी देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता मिथुन दा के साथ लम्बी चर्चा हुई । उनकी राष्ट्र भक्ति और गरीबों के प्रति प्रेम की कहानियाँ सुनकर मन गद-गद हो गया ।"

बता दें कि सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने टीएमसी से जुड़े चिट फंड मामले के बाद संसद से इस्तीफा दे दिया और राजनीति से दूर हो गए। वहीं अब बंगाल में चक्रवर्ती की लोकप्रियता भाजपा का मनोबल बढ़ा सकती है।

Advertisement

इससे पहले अनुभवी अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के मोदी की रैली में शामिल होने की केवल संभावनाएं लगाई जा रही थी, लेकिन, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट के बाद यह साफ हो गया है। इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में उनके मुंबई स्थित घर पर एक बैठक की थी।

विजयवर्गीय भाजपा के बंगाल प्रभारी हैं। उन्होंने पुष्टि की है कि मोदी और चक्रवर्ती रविवार को कोलकाता में मिलेंगे, लेकिन चक्रवर्ती ने मोदी के मंच पर शामिल होने के बारे में सस्पेंस बनाए रखा है। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गी, सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021, भाजपा में शामिल मिथुन, पीएम मोदी की मेगा रैली, Senior BJP leader Kailash Vijayvargi, Superstar Mithun Chakraborty, West Bengal Assembly Elections 2021, Mithun
OUTLOOK 07 March, 2021
Advertisement