Advertisement
24 March 2017

कर्नाटक को उड़ता पंजाब नहीं बनने देंगे : मंत्री

गूगल

उड़ता पंजाब एक हिन्दी फिल्म का नाम है, जिसमें पंजाब के युवाओं में मादक पदार्थों की लत का मुद्दा उठाया गया था। उन्होंने कहा, राज्य में मादक पदार्थ के खतरे को रोकने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान विशेषकर बेंगलुरू ओर मेंगलुरू में शुरू हुआ है। हम बेंगलुरू को पंजाब के रास्ते पर नहीं जाने देंगे। उड़ता पंजाब यहां नहीं होगा।

मंत्री ने विधान परिषद में भाजपा के एक पार्षद लहर सिंह के सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही।

परिषद में इस मुद्दे को उठाते हुए सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया था कि वह राज्य में मादक पदार्थों के खतरे से निपटने के लिए कार्रवाई नहीं कर रही है।

Advertisement

मंत्री ने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरतापूर्वक लिया है और पुलिस को निर्देश दिया है कि वह नशीले पदार्थ बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे।

उन्होंने कहा, पुलिस को ऐसी खबर मिली है कि कॉलेज के निकट स्थित छोटी दुकानें नशीली पदार्थों को बेचने में शामिल है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Karnataka Home Minister, G Parameshwara, 'Udta Punjab'
OUTLOOK 24 March, 2017
Advertisement