Advertisement
04 July 2017

महिला ने की आत्महत्या, कब्रिस्तान-श्मशान दोनों में नहीं मिली जगह

Demo Pic

असम के तिनसुकिया जिले की एक हिन्दू महिला ने मार्घेरिटा कस्बा के  मुस्लिम व्यक्ति से शादी की थी। एक जुलाई को उसने ‌‌किसी वजह से आत्महत्या कर ली। मौत के बाद कब्रिस्तान और श्मशान दोनों स्‍थ्‍ाान से जुड़े समुदायाों ने  महिला के अंतिम संस्कार के लिए दाो गज जमीन देने से मना कर दिया। दास समुदाय की  23 वर्षीया तुलसी तिनसुकिया के परबतिया की रहने वाली थीं। कथित तौर पर उसने लगभग एक महीने पहले ही  27 वर्षीय बिट्टू अली के साथ शादी कर ली थीं।

न श्‍मश्‍ाान ‌मिला, न कब्रिस्तान

तिनसुकिया के पुलिस कप्‍तान मुग्धाज्योति देव महंता के मुताबिक शनिवार को जब बिट्टू अली तुलसी का शव लेकर कब्रिस्तान गए तो उन्हें भीतर प्रवेश नहीं करने दिया गया। फिर कब्रिस्तान में प्रवेश न मिलने पर बिट्टू अली शव को श्मशान स्थल ले गए लेकिन वहां भी उन्हें अं‌तिम संस्‍कार के ‌िललिए जगह नहीं दी ‌मिली। क्योंकि दास ने एक मुसलमान से शादी की थी।

Advertisement

मता-पिता ने किया अंतिम संस्कार

इस दौरान तुलसी दास का शव दो जुलाई को पुलिस थाने में रहा। सोमवार को एसपी महंता ने शव तुलसी दास के माता-पिता के पास भिजवाया। तक जाकर तुलसी के माता-पिता ने शव का दाह-संस्कार कराया।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Woman, commit suicide, Cemetery, crematorium, last rites, Assam
OUTLOOK 04 July, 2017
Advertisement