10 June 2021
		
	
		छत्तीसगढ़: पांच बेटियों के साथ मां ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, इस वजह से थीं परेशान
प्रतीकात्मक तस्वीर
			छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पति की शराब पीने की लत से त्रस्त होकर एक महिला ने अपने पांच बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद के बेमचा की उमा साहू(45) अपने पति केजराम की शराब पीने की लत से बहुत परेशान थी।कल देर शाम खाने को लेकर घर में विवाद हुआ,जिसके बाद महिला अपनी पांच बेटियों के साथ घर से निकल गई।रात में लोगो ने उनकी खोज की लेकिन पता नही चला,आज सुबह उनका रेल पटरी पर क्षत विक्षत शव पड़ा मिला।
पुलिस ने उमा साहू(45) उनकी बेटियों अन्नपूर्णा(18), यशोदा(16), भूमिका(14), कुमकुम(12) एवं तुलसी (10) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दिया है।