Advertisement
24 January 2021

महाराष्ट्र: ऑटो रिक्शे में कीमती सामान से भरा 2.5 लाख का बैग भूली महिला, ऐसे मिला वापस

महाराष्ट्र में एक महिला ने ऑटो-रिक्शा में 2.5 लाख रुपये का सामान छोड़ दिया था, जिसे बरामद करने में महाराष्ट्र पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है।

दरअसल महिला 11 दिसंबर को एक शादी में जा रही थी तभी जल्दबाजी में ठाणे के भायंदर इलाके में एक ऑटो-रिक्शा में अपना बैग भूल गई। उस बैग में कपड़े और सोने चांदी के आभूषण थे, जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपये थी।

बैग छूटने की जानकारी मिलने के बाद उसके पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और ऑटो रिक्शा की पहचान की।

Advertisement

जांच के बाद पता चला कि रिक्शा चालक उत्तर प्रदेश में पैतृक गांव गया था, जो 11 जनवरी को वापस ठाणे लौटा। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चालक के लौटने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस द्वारा ऑटो में छुटी हुई सामग्री को उसके मूल स्थान से जब्त किया गया।

फिलहाल पुलिस ने चालक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 403 (संपत्ति की बेईमानी) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lakhs worth of goods recovered in auto, woman leaves bag in auto, ऑटो में छुटा लाखों का सामान बरामद, महाराष्ट्र पुलिस की कामयाबी, ऑटो रिक्शा से चोरी हुआ सामान, रिक्शा में गुम हुआ सामान
OUTLOOK 24 January, 2021
Advertisement