Advertisement
20 September 2021

हुगली: फेसबुक में मशगूल रहती थी पत्नी, पति ने की हत्या

पश्चिम बंगाल में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है, जिसकी वजह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल पति को शक था कि पत्नी फेसबुक पर अन्य पुरुषों को मित्र बना रही है। इस शक के चलते उनके बीच लड़ाइयां होने लगी। एक दिन यह इतनी बढ़ गई की रविवार को पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी।

आजतक की खबर के अनुसार यह सनसनीखेज मामला पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का है जहां चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में पति रिंटू दास ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी पल्लवी दास की गला घोंटकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसकी पत्नी फेसबुक चैटिंग में व्यस्त रहती थी। पति को इस बात का शक था कि उसकी पत्नी किसी दूसरे पुरुष से फेसबुक चैट कर फ्रैंडशिप कर रही थी। इस कारण उसे अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर शक हो गया था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्डम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Advertisement

अभियुक्त रिंटू दास के भाई सिंदू दास ने बताया कि भाभी अच्छे स्वभाव वाली थी, लेकिन उनके भैया हमेशा भाभी पर शक करते थे। कई बार उसके साथ मारपीट भी की थी। 

अभियुक्त की मां मना दास ने बताया कि उनकी बहू पल्लवी दास को फेसबुक चैटिंग का शौक था। जिसके कारण हमेंशा उनके बेटे-बहू के बीच अनबन होती रहती थी।

इस हत्या के बारे में जानकारी देते हुए चंदननगर कमिश्नरेट के डीसीपी हेडक्वार्टर प्रवीण प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त पति रिंटू दास को आईपीसी की धारा 302 औऱ 498 A के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पत्नी की हत्या, गला घोटकर हत्या, पश्चिम बंगाल हुगली, फेसबुक चैटिंग, Wife murdered, West Bengal Hooghly, Facebook chatting
OUTLOOK 20 September, 2021
Advertisement