महिला सुरक्षा को पुख्ता कराएं उपराज्यपालः आप महिला संगठन
आम आदमी पार्टी के महिला संगठन की पदाधिकारियों और महिला विधायकों ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाक़ात की और दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता कराने तथा वीरेंद्र देव दीक्षित जैसे बाबाओं के अलग-अलग अड्डों में फंसी बच्चियों और लड़कियों को जल्द से जल्द बाहर निकलवाने की मांग की।प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रिचा पांडे मिश्रा, विधायक राखी बिड़लान, भावना गौड़ के साथ महिला संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष और दूसरी पदाधिकारी शामिल रहीं। रिचा पांडे मिश्रा ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था की हालत इतनी खराब हो गई है कि रोहिणी में पुलिस की नाक के नीचे आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के नाम पर बच्चियों के शोषण का गोरखधंधा चल रहा था और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। ये सब कुछ पुलिस और कुछ बड़े लोगों की मिलीभगत के बिना नहीं हो सकता। सीधे तौर पर यह दिल्ली पुलिस की चौतरफ़ा नाकामी को ही दर्शाता है। महिला संगठन ने उपराज्यपाल से गुज़ारिश की है कि वो इस मामले में पुलिस को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कराएं और दिल्ली में ऐसे मामले हों तो ऐसी जगहों पर फंसी महिलाओं और बच्चियों को बाहर निकलवाया जाए।
रिचा पांडे मिश्रा ने कहा, ‘पहले दिल्ली पुलिस को हर थाने से 20 लाख इकठ्ठे करने पड़ते थे जो अब एक करोड़ तक पहुंच गए हैं और यह पैसा भाजपा के नेताओं को चढ़ाना पड़ता है। जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से मकानों, दुकानों में चोरियाँ, पार्किंग में वाहनों की चोरियाँ बढ़ गई हैं। सभी प्रकार के अवैध धंधे भी पुलिस की रज़ामंदी से ही मिल रहा है। चाहे वो नशा माफ़िया हो, शराब माफ़िया और देह व्यापार और अपराधी खुले आम घूम रहे हैं। पार्टी की विधायक तथा दिल्ली सरकार की पूर्व मंत्री राखी बिड़लान ने कहा, ‘पहले की सरकारों और पुलिस की जानकारी में इस तरह के फर्ज़ी विश्वविद्यालय दिल्ली में चल रहे थे और पुलिस इस सम्बंध में कुछ नहीं कर रही थी, इस मामले में जब दिल्ली महिला आयोग सक्रिय हुआ तब जाकर कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई हो पाई।’