Advertisement
01 December 2023

सिलक्यारा सुरंग का काम फिर से शुरू होने की अनिश्चितता के बीच घर जाने को लेकर दुविधा में श्रमिक

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा सुरंग से हाल में निकाले जाने के बाद 41 श्रमिक अब इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि वे वहीं रहें या अपने घरों को लौट जाएं।

केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों द्वारा लगातार युद्धस्तर पर चलाए गए बचाव अभियान के 17वें दिन मंगलवार रात सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था। इन श्रमिकों के परिवार के सदस्य हालांकि चाहते हैं कि वे अपने घरों को लौट आएं।

बिहार के एक मशीन संचालक ने कहा, ‘‘मैंने घर वापस जाने के लिए छुट्टी का आवेदन पत्र भर दिया है। हमें नहीं पता कि निर्माण कार्य फिर से कब शुरू होगा।’’ एक अन्य श्रमिका ने कहा कि उसकी मां चाहती है कि वह सुरंग बनाने का काम छोड़ दे। उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसी परिस्थितियों में काम करते हैं…यह खतरनाक है।’’

Advertisement

एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, सुरंग के सुरक्षा ऑडिट के बाद ही निर्माण कार्य फिर से शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फंसे हुए श्रमिकों को निकालने के लिए पहाड़ के ऊपरी हिस्से से लगभग 45 मीटर तक ‘ड्रिल’ की गई थी और मलबा अभी भी सुरंग में पड़ा हुआ है।

पिछले दो साल से सिलक्यारा सुरंग स्थल पर काम कर रहे ओडिशा के एक श्रमिक ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें नहीं पता कि हमें वहीं रुकना चाहिए या घर जाना चाहिए।’’

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की निगरानी में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड ने चार साल पहले इस सुरंग का निर्माण कार्य शुरू किया था। इस परियोजना का लक्ष्य चार धाम मार्ग के राष्ट्रीय राजमार्ग पर यमुनोत्री और गंगोत्री के बीच की दूरी को 28 किलोमीटर से घटाकर 4.5 किलोमीटर करना है। एक श्रमिक ने बुधवार को कहा कि उसके ठेकेदार ने उसे दो दिन का आराम दिया है।

उत्तर प्रदेश के एक अन्य श्रमिक ने कहा, ‘‘हमें एक से दो दिन आराम करने के लिए कहा गया है लेकिन हम अपनी छुट्टियां बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।’’ असम के एक श्रमिक ने कहा, ‘‘भोजन का खर्च हमारी कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है।’’

झारखंड के एक श्रमिक ने कहा, ‘‘मेरे ठेकेदार ने मुझे दो से तीन दिन तक रुकने के लिए कहा है, लेकिन मैं कुछ दिन के लिए घर जाने की योजना बना रहा हूं।’’ उन्होंने कहा कि उनके 15 सहयोगियों में से चार पहले ही घर लौट गये थे जबकि तीन सुरंग में फंस गए थे। सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों में से एक उत्तर प्रदेश के अखिलेश सिंह भी थे।

सिंह के साथ एक ही कमरे में रहने वाले उसके साथी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सुरंग का एक हिस्सा ढहने के एक दिन बाद उनके चाचा आए और उनका सामान ले गए।’’ यह पूछे जाने पर कि अब वह क्या करेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘मैं नौकरी नहीं छोड़ूंगा लेकिन यदि मुझे छुट्टी मिलेगी तो मैं अपने घर जाऊंगा।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Workers confused, going home, resumption of work, Silkyara Tunnel
OUTLOOK 01 December, 2023
Advertisement