Advertisement
14 September 2021

यूपी में इस वायरल से कोहराम- फिरोजाबाद में स्थिति गंभीर, बहन की मौत के बाद कमिश्नर की गाड़ी के आगे लेटी बच्ची, नहीं मिल रहे बेड

File Photo

उत्तर प्रदेश में डेंगू और बुखार से कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पताल में जगह नहीं हैं। राज्य में इस वायरल मरने वालों का आंकड़ा 100  के पार पहुंच गया है। अकेले फिरोजाबाद में 60 से ज्यादा मौतें हुई हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 48 घंटों में 16 लोगों ने जान गंवाई है।

एनडीटीवी ने रिपोर्ट की है कि फिरोजाबाद में निकिता कुशवाहा की 11 साल की बहन वैष्णवी कुशवाहा की सोमवार शाम को जिला मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। वैष्णवी पिछले 5 दिन से मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। शाम को आगरा के कमिश्नर दौरे पर आए थे, तभी वैष्णवी को मृत घोषित किया गया। जिसके बाद वैष्णवी की बहन आगरा कमिश्नर की गाड़ी के आगे लेट गई।

एनडीटीवी के मुताबिक परिवार का आरोप है कि वैष्णवी को सही इलाज नहीं मिला। अभी तक पश्चिमी यूपी के अस्पतालों में डेंगू के कई मरीज हैं। एनडीटीवी से अस्पताल प्रभारी संगीता अनेजा ने कहा है कि मरीज की हालत गंभीर थी। हमने उसे बचाने की कोशिश की।

Advertisement

गौरतलब है कि राज्य में लगातार बुखार और डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। बिहार में भी अब लगातार मामले सामने आ रहे हैं। अस्पतालों की हालत चरमरा गई है। यूपी सरकार का कहना है कि वो मामले पर नजर बनाए हुए है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttar Pradesh, Viral Flu, Dengue, CM Yogi, Firozabad, फिरोजाबाद, यूपी, वायरल फ्लू, सीएम योगी, वायरल फ्लू से कोहराम
OUTLOOK 14 September, 2021
Advertisement