योगी ने आगरा में की आंधी-तूफान में घायल लोगों से की मुलाकात, हवाई सर्वे भी किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आंधी-तूफान में घायल हुए लोगों से यहां के दो अस्पतालों में मुलाकात की। अस्पताल जाने के बाद मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद में प्रभावित लोगों के बीच राहत राशि के चेक भी बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मौत इस प्राकृतिक आपदा में हुई है उनके परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी गई है। इसके अलावा घायल लोगों का मुफ्त इलाज अस्पतालों में चल रहा है। योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे भी किया।
CM Yogi Adityanath distributes cheques to people affected by dust storm in Agra's Fatehabad. CM says, "Relief has been provided to the affected. Kin of those who died have been given Rs 4 lakhs as ex-gratia and the injured are given free treatment in hospitals." pic.twitter.com/D04flBIyjT
— ANI UP (@ANINewsUP) May 5, 2018
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अधिकारियों के साथ बैठक की फिर घायलों से मिलने सुबह 8.30 बजे अस्पताल गए। इसके बाद वह जिला अस्पताल पहुंचे। इन दोनों स्थानों पर उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री ने इसके बाद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
इससे पहले मुख्यमंत्री शुक्रवार की देर रात यहां पहुंचे और जिले के प्रशासन तथा पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक में जिले में आई आंधी, तूफान व वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और राहत की जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने उन्हें अब तक वितरित की गई राहत धनराशि और विभिन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया ।
राज्य में दो दिनों में आई तेज आंधी और बारिश से 73 लोगों की मौत हो गई है। इस प्राकृतिक आपदा के बीच योगी का कर्नाटक में रहना विवादों के घेरे में आ गया था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उनकी आलोचना की थी।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया द्वारा कर्नाटक में उनके प्रचार करने की आलोचना किए जाने पर योगी ने कहा था कि मैं निजी तौर पर यहीं से प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य पर निगरानी रख रहा हूं। उन्होंने कहा कि सिद्धरमैया झूठ बोलने में बहुत ही सिद्धहस्त हैं। योगी ने कहा कि भाजपा कर्नाटक में जीत हासिल करेगी और कांग्रेस अपनी विभाजनकारी राजनीति और भ्रष्ट नीतियों के कारण चुनाव में हार का सामना करेगी।
इससे पूर्व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश्ा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि सीएम को कर्नाटक का चुनाव प्रचार छोड़कर तुरंत यूपी वापस आना चाहिए था। जनता ने उन्हें अपने प्रदेश की समस्याओं के समाधान के लिए चुना है, न कि कर्नाटक की राजनीति के लिए। उन्होंने कहा कि इन हालात में भी अगर वे वापस नहीं आते हैं, तो फिर वे हमेशा के लिए अपना मठ वहीं बना लें।
दूसरी ओर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने ट्वीट कर कहा था कि उत्तर प्रदेश में कम से कम 64 लोगों की मौत आंधी-तूफान की वजह से हो गई। मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का खेद हैं कि आपके मुख्यमंत्री कर्नाटक में हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वे जल्द ही लौटेंगे और अपना काम शुरू करेंगे।