Advertisement
22 March 2017

एनेक्सी भवन पहुंचे योगी गंदगी देख भड़के, पान-गुटखे पर लगाई रोक

google

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किये गये एक ट्वीट में कहा गया है कि आदित्यनाथ ने सभी शासकीय दफ्तरों, अस्पतालों और स्कूल कालेजों में पान, गुटखे और तम्बाकू के सेवन पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही सरकारी कार्यालयों में पालीथीन का प्रयोग भी पूर्णत: प्रतिबंधित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, कि सरकारी कर्मचारी स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में काम कर सकें।

आदित्यनाथ ने सचिवालय भवन :एनेक्सी: का औचक निरीक्षण करके परिसर में साफ-सफाई के सख्त निर्देश दिये।

Advertisement

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के साथ एनेक्सी भवन पहुंचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दौरान अधिकारियों को समय से दफ्तर आने की हिदायत के साथ खासतौर से स्वच्छता को लेकर विशेष निर्देश दिये।

मौर्य ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने एनेक्सी भवन के सभी तलों का निरीक्षण करके निर्देश दिये कि परिसर में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाया जाए। सत्ता परिवर्तन के बाद सचिवालय भवन की व्यवस्था में भी बदलाव दिखना चाहिये।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे स्वयं स्वच्छता का ध्यान रखें। पान गुटखा इत्यादि खाकर परिसर में गंदगी ना करें। सरकारी कार्यों के चलन से प्लास्टिक को दूर करें। प्लास्टिक के सामान का भी कम से कम प्रयोग करें।

मौर्य ने कहा कि सरकार काम करना शुरू कर रही है। प्रतीक्षा करें, अभी काफी परिवर्तन दिखेगा। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद रात 12 बजे से पहले सभी बूचड़खाने बंद किये जाने के भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर अमल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा चैनलों में खबर दिखायी गयी है कि कई बूचड़खाने बंद कर दिये गये हैं। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: योगी आदित्‍यनाथ, बूचड़खाना, परिसर गंदगी, पान, गुटखा, रोक, yogi adityanath, slaughter house, gutkaa, restriction
OUTLOOK 22 March, 2017
Advertisement