Advertisement
07 April 2017

योगी सरकार का फैसला: ‘समाजवादी’ योजनाएं होंगी अब ‘मुख्यमंत्री’ योजनाएं

google

बिजली की उपलब्‍धता योगी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। अब सूबे के गांवों में शाम छह बजे से लेकर सुबह 12 बजे तक बिना कटौती के बिजली मिलेगी। इसके अलावा 14 अप्रैल से जिला मुख्‍यालयों में 24 घंटे, तहसीलों और गांव में 18-18 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने अगले 100 दिनों के भीतर बिजली के पांच लाख नए कनेक्‍शन देने के आदेश भी दिए। इसके अलावा बिजली चोरी रोकने के लिए अधिकारियों को खाका तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने संकल्‍प पत्र में अगले साल के अंत तक सूबे के हर घर में बिजली पहुंचाने का संकल्‍प लिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: योगी सरकार, समाजवादी योजना, मुख्यमंत्री, कैबिनेट, Yogi govt, samajwadi, cabinet, power supply, mukhyamantri
OUTLOOK 07 April, 2017
Advertisement