Advertisement
26 September 2017

योगी सरकार ने दिए BHU में हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश, गलती नहीं मानने पर अड़े VC

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय कैम्पस में छेड़खानी के खिलाफ सुरक्षा की मांग कर रही छात्राओं पर लाठीचार्ज के मामले पर बवाल जारी है। कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने कमिश्नर ने जांच रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी है। कमिश्नर ने अपनी रिपोर्ट में बवाल बढ़ने के लिए बीएचयू प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने बीएचयू में हिंसा मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।


वहीं बीएचयू के वीसी गिरीशचंद्र त्रिपाठी विभिन्न मीडिया चैनल पर जाकर इसके लिए बाहरी तत्व को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक वीसी ने परिसर में छात्राओं पर हुई लाठीचार्ज की घटना का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी छात्रा पर लाठीचार्ज नहीं हुआ है। कार्रवाई उन पर की गई जो विश्‍वविद्यालय की सम्पत्ति को आग लगा रहे थे, पेट्रोल बम फेंक रहे थे, पत्थरबाजी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने ऐसे अपराधी तत्वों को कैंपस से बाहर करने के लिए ही बल प्रयोग किया। किसी छात्रा पर कोई लाठी नहीं चलाई। 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अगर हम हर लड़की की सुनने लगें तो हम विश्वविद्यालय नहीं चला पाएंगे।' 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Yogi government, orders, judicial inquiry, violence in BHU, VC, not accepting mistake
OUTLOOK 26 September, 2017
Advertisement