Advertisement
23 May 2018

उत्तर प्रदेश के मदरसों में होगी NCERT के पाठ्यक्रम से पढ़ाई, अब उर्दू के अलावा हिंदी-अंग्रेजी की भी तालीम

File Photo

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मदरसों को मुख्य धारा से जोडऩे के लिए लगातार अभियान चला रही है। इस कड़ी में योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि अब मदरसों में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीइआरटी) की पाठ्य पुस्तकें पढ़ाई जाएंगी। इनमें उर्दू के अलावा हिंदी और अंग्रेजी भाषा भी अनिवार्य होगी।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मंगलवार को सीएम योगी की कैबिनेट ने मदरसों में उर्दू के अलावा हिंदी और अंग्रेजी पढ़ाने वाले प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। इसके अलावा कैबिनेट ने एटा और मीरजापुर में मेडिकल कालेज बनाने के लिए जमीन देने का फैसला किया है।

अब उर्दू के अलावा अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम से भी मदरसों में पढ़ाई होगी। अब तक यहां केवल उर्दू, अरबी और फारसी में पढ़ाई होती थी। सरकार ने मदरसों में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाने को भी मंजूरी दे दी है।

Advertisement

हाल ही में मदरसा बोर्ड ने अपनी बैठक में फैसला लिया था कि दीनी शिक्षा के अलावा गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, कंप्यूटर आदि विषयों को भी पढ़ाया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Yogi Government, order, all UP Madarsa, to teach in english, and hindi, besides Urdu
OUTLOOK 23 May, 2018
Advertisement