बदल रहा यूपी, कार्यभार ग्रहण करने गये मंत्री ने खुद लगायी दफ्तर में झाड़ू
प्रदेश के इतिहास की संभवत: ऐसी पहली घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।
प्रदेश की योगी सरकार के पर्यावरण, वन, जलापूर्ति, भूमि विकास तथा जल संसाधन राज्यमंत्री :स्वतंत्र प्रभार: तिवारी गुरुवार को जब कार्यभार ग्रहण करने के लिये विधान भवन गये तो खुद फर्श पर झाड़ू लगायी। साथ ही अपने दफ्तर की तरफ आने वाले गलियारे की भी सफाई की।
मुख्यमंत्री योगी ने पद संभालते ही सभी अधिकारियों को स्वच्छता बनाये रखने की शपथ दिलायी। साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के निर्देशों को प्रभावी ढंग से लागू करने की हिदायत भी दी थी। उन्होंने विधायकों के सामने भी अपनी मंशा रखी थी।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को ही सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों तथा अस्पतालों में पान, तम्बाकू, पान मसाला खाने पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के आदेश दिये थे। भाषा