Advertisement
06 May 2022

माँ का आशीर्वाद लेकर अवधपुरी पहुंचे योगी, किया रामलला का दर्शन-पूजन

ANI

अयोध्या। पूर्वाश्रम की अपनी माता जी का आशीर्वाद  लेकर देवभूमि उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे से उत्तर प्रदेश लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्याधाम में रामलला का दर्शन-पूजन किया।

शुक्रवार सुबह सीएम का हेलीकॉप्टर अयोध्या के रामकथा पार्क उतरा। यहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सीएम ने हनुमान हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। इसके बाद सीएम का काफिला स्थानीय टेढ़ी बाजार स्थित सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पहुंचा।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में सुविधाओं, दवाइयों और इलाज की स्थितियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वार्ड में मरीजों से भेंटकर हाल-चाल जाना तो एक छोटे बच्‍चे को गोद में लेकर दुलार भी किया। बता दें कि दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम योगी का अयोध्या का यह दूसरा दौरा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 06 May, 2022
Advertisement