Advertisement
22 February 2016

आप एसी कमरे में बैठकर हमसे आदेश जारी कराना चाहते हैंः सुप्रीम कोर्ट

संजय रावत

शीर्ष अदालत ने उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार से दो दिन में स्थिति रिपोर्ट मांगी है जिसमें हरियाणा के मुनक नहर बैराज पर सुरक्षा व्यवस्‍था के लिए उठाए गए कदम का जिक्र हो। उच्चतम न्यायालय की इस पीठ में मौजूद न्यायमूर्ति यू. यू. ललित ने पहले दिल्ली सरकार की दलील सुनने से इनकार कर दिया था और एक सरकार से दूसरी सरकार के स्तर पर मामला सुलझाने के बजाय शीर्ष अदालत में पहुंचने पर दिल्ली सरकार की खिंचाई की। अदालत में मौजूद दिल्ली सरकार के जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा से कहा, ‘आप लोग सरकारी स्तर पर समस्या सुलझाने के बजाय प्रत्येक मामले को सुप्रीम कोर्ट लेकर आ जाते हैं। आप मंत्री लोग क्षेत्र में जायजा लेनेके बजाय अदालत में बैठे हुए हैं। आप एसी कमरों में आराम फरमाते हुए चाहते हैं कि अदालत से आदेश जारी हो।’

हालांकि दिल्ली सरकार की ओर से वकील राजीव धवन के बार-बार दबाव दालने के बाद खंडपीठ ने हरियाणा सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में जल आपूर्ति बहाल करने के लिए आवश्यक व्यवस्‍था करने का आदेश जारी किया। हरियाणा की ओर से उपस्थित वकील ने बताया कि चीजें नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है और वे आज ही जलापूर्ति बहाल करने की कोशिश में हैं। आप सरकार ने ‌हरियाणा के मुनक नहर से बाधित जलापूर्ति को बहाल करने के लिए केंद्र के हस्तक्षेप की मांग को लेकर रविवार को शीर्ष अदालत का रुख किया था। याचिका में यह भी मांग की गई थी कि केंद्र मुनक नहर की सुरक्षा व्यवस्‍था के लिए सेना भेजे।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Supreme Court, Munak Canal, Jat agitation, दिल्ली सरकार, हरियाणा, जलापूर्ति
OUTLOOK 22 February, 2016
Advertisement