Advertisement
30 August 2016

कश्मीरः प्रतिनिधिमंडल से अपने को अलग किया जफरुल इस्लाम ने

 

आउटलुक से बातचीत में जफरुल इस्लाम ने बताया कि कश्मीर के सिलसिले में सरकार का ज्यादा ध्यान वहां पत्थरबाजी को बंद करवाना है। इस मुलाकात के बाद जफरुल इस्लाम का कहना है कि पत्थरबाजी बंद होने के बाद सरकार को शायद वहां के लोगों से बात करने की जरूरत नहीं लगेगी। बैठक में पैलेट गन का प्रयोग बंद होने की बात पर जफरुल इस्लाम गृह मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं थे। उनका कहना है कि इस मसले के जबाव में राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार इसपर विचार कर रही है। प्रतिनिधिमंडल की ओर से सरकार को सुझाव दिया गया कि पैलेट गन के प्रयोग से जिन कश्मीरियों की आंखे जख्मी हो गईं हैं उन्हें इलाज के लिए फौरन दिल्ली लाया जाए। इस पर सरकार ने जवाब दिया कि इस मसले पर अगर कोई फेस्लिटेट करेगा तो सरकार ऐसा करने के लिए तैयार है। जफरुल इस्लाम का कहना है कि जब राज्य और केंद्र में एक सरकार है तो किसने किसे फेस्लिटेट करना है। यानी सब कुछ तो सरकार को करना है। मुआवजे पर भी सरकार राजी नहीं है। सरकार का कहना है कि राज्य सरकार या कोई मुआवजे की मांग करेगा तो देखेंगे।  खान का कहना है कि वह प्रतिनिधिमंडल को सरकार की ओर से दिए गए किसी भी जवाब से सहमत नहीं हैं। उनके अनुसार सरकार ने किसी प्रकार का कोई ठोस जवाब नहीं दिया। खान के अनुसार इस मसले को कश्मीरियों और पाकिस्तान से ठोस बातचीत किए बिना हल नहीं किया जा सकता है।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्र सरकार, कश्मीर, ऑल इंडिया मजलिस-ए-मुशावारात, जफरुल इस्लाम खान, प्रतिनिधिमंडल
OUTLOOK 30 August, 2016
Advertisement