Advertisement
22 August 2018

मुंबई क्रिस्टल टॉवर आग हादसा: 10 साल की लड़की ने स्कूल में सीखी ड्रिल से बचाई कई जान

ANI

शहर के परेल इलाके में 18 मंजिला क्रिस्टल टॉवर की 12वीं मंजिल पर बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे आग लग गई। धुएं में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बुजुर्ग महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद करीब 20 लोगों को केईएम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। एएनआई के मुताबिक, अफरातफरी के बीच 10 साल की एक छात्रा जेन सदावर्ते  ने सूझबूझ से काम लिया। उसने स्कूल में बताए आग से बचने के उपायों को अपनाकर परिवार और कई पड़ोसियों की जान बचाई।

जेन ने बताया, ''मैं उस वक्त कमरे में सो रही थी। मां ने सबसे पहले धुआं देखा और परिवार के सभी सदस्यों को जगाया। कमरों में धुंआ तेजी से भरता जा रहा था। हमें सांस लेने में भी दिक्कत आने लगी। पिता ने कहा कि किचन सबसे सुरक्षित है, हमें वहीं चलना चाहिए। इस बीच, मैंने सबको बताया कि कार्बन वाले हानिकारक धुएं से बचने के लिए मुंह पर कॉटन का गीला कपड़ा लगाना चाहिए। स्कूल में मुझे फायर ड्रिल के दौरान टीचर ने यह बात बताई थी।''

फायर डिपार्टमेंट के एक अफसर ने कहा कि इस इमारत में आग बुझाने के प्रबंध नहीं किए गए थे। ऐसे में सोसायटी पर केस दर्ज किया जाएगा। बिल्डिंग को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। इसमें बिजली और पानी की सप्लाई रोक दी गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Zen Gunratan Sadavarte, 10-year-old girl, evacuation operation, Mumbai, Crystal Tower
OUTLOOK 22 August, 2018
Advertisement