Advertisement
03 October 2025

जुबिन मौत मामला : असम की एक अदालत ने बैंड के दो सदस्यों को पुलिस रिमांड पर भेजा

असम की एक अदालत ने गायक-संगीतकार जुबिन गर्ग की मौत के मामले में शुक्रवार को उनके बैंड के सदस्यों शेखरज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के विशेष पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि स्थानीय अदालत ने दोनों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

 

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है। मैं इस समय इससे ज़्यादा कुछ नहीं बता सकता।’’

 

गोस्वामी और महंत को कई दिन तक पूछताछ करने के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों सिंगापुर में उस जहाज पर मौजूद थे, जहां 19 सितंबर को समुद्र में तैरते समय गर्ग की मौत हो गई थी।

 

पुलिस ने पहले ही गर्ग के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत के खिलाफ हत्या के आरोप लगाए हैं, जिन्हें बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 03 October, 2025
Advertisement