Advertisement
10 November 2017

कर्नाटक: टीपू जयंती को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में टकराव, बसों पर पत्थरबाजी

कर्नाटक में टीपू जयंती मनाने को लेकर लगातार जारी विवाद में एक बार फिर टकराव की स्थिति नजर आ रही है। एएनआई के मुताबिक, मदेकेरी में राज्य परिवहन की बसों पर टीपू जयंती मनाने के विरोध में पत्थरबाजी की गई है। कांग्रेस और बीजेपी में टकराव और बढ़ गया है।

वहीं हुबली और कोगाडू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीपू जयंती के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। पुलिस ने दोनों जगहों पर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

पिछले दिनों से जारी तनातनी को देखते हुए कांग्रेस सरकार टीपू जयंती के कार्यक्रमों में अतिथियों की लिस्ट से केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े समेत सभी बीजेपी नेताओं का नाम हटा चुकी है।

Advertisement

अनंत हेगड़े ने पत्र लिखकर कहा था कि कार्यक्रम में उनका नाम न शामिल किया जाए।

इस मौके पर सरकार की तरफ से आयोजित टीपू जयंती समारोहों के मद्देनज़र पूरे शहर की सुरक्षा कड़ी की गई है।

बेंगलूरू के पुलिस कमिशनर ने कहा है अगर कोई अशांति फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। राज्य की सिद्दारमैया सरकार ने दो साल पहले टीपू जयंती मनाना शुरू किया था। बीजेपी और कुछ दक्षिणपंथी समूहों के सदस्यों ने  जयंती समारोह मनाए जाने का विरोध किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tipu Jayanti celebrations, karnataka, bjp, congress, siddharamaya
OUTLOOK 10 November, 2017
Advertisement