कर्नाटक: टीपू जयंती को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में टकराव, बसों पर पत्थरबाजी
कर्नाटक में टीपू जयंती मनाने को लेकर लगातार जारी विवाद में एक बार फिर टकराव की स्थिति नजर आ रही है। एएनआई के मुताबिक, मदेकेरी में राज्य परिवहन की बसों पर टीपू जयंती मनाने के विरोध में पत्थरबाजी की गई है। कांग्रेस और बीजेपी में टकराव और बढ़ गया है।
Stones thrown at a Karnataka State Road Transport Corporation bus in Madikeri, during protest against Tipu Jayanti celebrations pic.twitter.com/SgZQ9iD9wH
— ANI (@ANI) November 10, 2017
वहीं हुबली और कोगाडू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीपू जयंती के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। पुलिस ने दोनों जगहों पर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
BJP workers take part in anti-#TipuJayanti protests in #Karnataka's Hubli & Kodagu; protesters detained by Police at both places. pic.twitter.com/i9Zz95gjEI
— ANI (@ANI) November 10, 2017
पिछले दिनों से जारी तनातनी को देखते हुए कांग्रेस सरकार टीपू जयंती के कार्यक्रमों में अतिथियों की लिस्ट से केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े समेत सभी बीजेपी नेताओं का नाम हटा चुकी है।
अनंत हेगड़े ने पत्र लिखकर कहा था कि कार्यक्रम में उनका नाम न शामिल किया जाए।
इस मौके पर सरकार की तरफ से आयोजित टीपू जयंती समारोहों के मद्देनज़र पूरे शहर की सुरक्षा कड़ी की गई है।
Bengaluru: Seven-year-old dresses up as Tipu Sultan outside Tipu Sultan Palace #TipuJayanti pic.twitter.com/Uyo7DsGgGx
— ANI (@ANI) November 10, 2017
बेंगलूरू के पुलिस कमिशनर ने कहा है अगर कोई अशांति फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य की सिद्दारमैया सरकार ने दो साल पहले टीपू जयंती मनाना शुरू किया था। बीजेपी और कुछ दक्षिणपंथी समूहों के सदस्यों ने जयंती समारोह मनाए जाने का विरोध किया था।