Advertisement
15 May 2025

“रोक सको तो रोक लो”: बिहार से मोदी और नीतीश को राहुल गांधी की चुनौती

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार के दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दोनों नेताओं को सीधी चुनौती देते हुए कहा, “नीतीश जी, मोदी जी – रोक सको तो रोक लो।” यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब उन्हें दरभंगा में 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम में जाने से पुलिस ने रोकने की कोशिश की।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और जेडीयू की डबल इंजन सरकार लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय की आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने इस सरकार को “डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार” करार दिया और कहा कि जब INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी, तब शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “जातीय जनगणना का तूफान अब रुकने वाला नहीं है। यह सामाजिक न्याय, शिक्षा और रोजगार में क्रांति लाएगा।” राहुल का यह बयान विपक्ष के उस बड़े अभियान का हिस्सा है, जिसमें जातीय जनगणना और सामाजिक न्याय को 2024 लोकसभा चुनावों में प्रमुख मुद्दा बनाया जा रहा है।

Advertisement

दरभंगा में राहुल गांधी एक छात्रावास (अंबेडकर हॉस्टल) में छात्रों से मिलने जा रहे थे, जहां उन्हें रोकने की कोशिश की गई। इसके बाद उन्होंने कहा, “भले ही पुलिस खड़ी कर दो, हम रुकने वाले नहीं हैं। अब गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को उनका हक मिलकर रहेगा.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, Bihar, Darbhanga, Narendra Modi, Nitish Kumar, caste census, social justice, education, employment, INDIA alliance, Ambedkar hostel, police, double engine government, 2024 elections
OUTLOOK 15 May, 2025
Advertisement