Advertisement
23 July 2024

टीडीपी ने बजट की सराहना की, कहा- केंद्रीय बजट में पांच साल बाद आंध्र प्रदेश के लिए 'विशेष आवंटन'

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने केंद्रीय बजट में पोलावरम परियोजना, औद्योगिक गलियारों और अन्य के लिए घोषित ‘‘प्रतिबद्धताओं’’ का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि पांच साल बाद बजट में आंध्र प्रदेश के लिए ‘‘विशेष आवंटन’’ किया गया है।

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेदेपा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए 15,000 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई। उसने कहा, ‘‘इस वित्त वर्ष में आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए 15,000 करोड़ रुपये, पोलावरम (परियोजना) जीवन रेखा के लिए अतिरिक्त धनराशि, इस वर्ष विशाखापत्तन चेन्नई औद्योगिक गलियारे के लिए धनराशि तथा सात पिछड़े जिलों के लिए विशेष धनराशि।’’

आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने अमरावती और पोलावरम सिंचाई परियोजना को समर्थन प्रदान करने वाले केंद्र सरकार के बजटीय प्रस्तावों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार को धन्यवाद जिसने घोषणा की कि वह आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती और आंध्र प्रदेश की जीवन रेखा पोलावरम परियोजना को पूरा करने के लिए पूर्ण समर्थन प्रदान करेगी।’’

Advertisement

लोकेश ने कहा, ‘‘हम बजट में 15,000 करोड़ रुपये आवंटित करके आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्धता जताने को लेकर राज्य के लोगों की ओर से राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।’’

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार अमरावती के विकास के उद्देश्य से आंध्र प्रदेश को 15,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

लोकसभा में 2024-25 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पोलावरम सिंचाई परियोजना के वित्तपोषण और उसे जल्द पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिसे आंध्र प्रदेश और उसके किसानों के लिए जीवन रेखा माना जाता है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: TDP, Andhra Pradesh, BJP, Union budget 2024, Nirmala Sitharaman
OUTLOOK 23 July, 2024
Advertisement