Advertisement
23 May 2025

कोविड के नए मामलों को लेकर घबराने की जरूरत नहींः हरियाणा सरकार

हरियाणा में कोविड के चार नए मामले सामने आने के बाद हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शुक्रवार को कहा कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग लोगों की सुरक्षा तथा बचाव की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और घबराने की कोई बात नहीं है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हरियाणा में वर्तमान में कोविड-19 के चार मामले सामने आए हैं जिनमें दो गुरुग्राम और दो फरीदाबाद से हैं। इसमें कहा गया कि मरीजों का अंतरराष्ट्रीय यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं है।
 
बयान में कहा गया कि कोविड मरीजों में दो महिलाएं और दो पुरुष हैं जिनमें हल्के लक्षण हैं और उन्हें पृथकवास में रखा गया है। इसमें कहा गया है कि चिकित्सक उनकी नियमित निगरानी कर रहे हैं।

इसमें कहा गया है कि सभी चार व्यक्तियों को पूर्व में कोविड-19 रोधी टीका लगा था जिसके कारण संक्रमण के हल्के लक्षण सामने आए हैं।

बयान में कहा गया कि गुरुग्राम में संक्रमण का शिकार हुआ व्यक्ति अब इससे उबर चुका है।

Advertisement

राव ने कहा, ‘‘ (वायरस का) यह स्वरूप घातक नहीं है और इस पर काबू पाना आसान है और हम समय-समय पर भारत सरकार द्वारा जारी सभी परामर्श का पालन कर रहे हैं। नागरिकों को कोविड से बचाव के लिए जारी जरूरी निर्देश का पालन करने की सलाह दी जाती है।’’

मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य भर के सिविल सर्जनों को अस्पतालों में जरूरी सामग्री और उपचार सुविधाओं की उपलब्धता के निर्देश दिए गए हैं।

राव ने लोगों से हाथ धोने, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने और अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचने जैसी बुनियादी सावधानियां बरतने की अपील की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Haryana COVID cases, Aarti Singh Rao, Gurugram Faridabad patients, mild virus symptoms, vaccinated individuals positive, home isolation care, hospital preparedness instructions, government health advisory, basic safety precautions, virus under control
OUTLOOK 23 May, 2025
Advertisement