Advertisement
04 September 2024

बीजेपी-कांग्रेस के ये बड़े नेता बने राज्यसभा सांसद, उपराष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की किरण चौधरी सहित उच्च सदन के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों ने बुधवार को यहां राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें संसद भवन स्थित अपने कक्ष में शपथ दिलाई।

शपथ लेने वाले अन्य नेताओं में रामेश्वर तेली (भाजपा), केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन और धैर्यशील मोहन पाटिल (भाजपा) शामिल थे। इन सभी नेताओं ने हाल ही संपन्न राज्यसभा के उपचुनाव में जीत दर्ज की थी।

उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सिंघवी पिछले दिनों तेलंगाना से राज्यसभा के लिए हुए उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। के केशव राव के भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा देने के चलते यह उपचुनाव कराया गया था।

Advertisement

धैर्यशील पाटिल महाराष्ट्र से, रामेश्वर तेली असम से जबकि कुरियन मध्य प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कुछ अन्य मौजूदा सदस्यों के हाल ही में लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई 12 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kiran chaudhary, Abhishek Manu Singhvi, BJP, Congress, Rajyasabha, VC Jagdeep Dhankhar
OUTLOOK 04 September, 2024
Advertisement