Advertisement
25 March 2025

राणा सांगा पर टिप्पणी करने वाले देश से माफी मांगे: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मेवाड़ के शासक राणा सांगा के बारे में समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन की टिप्पणी की मंगलवार को आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को अपनी मानसिकता के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

सुमन ने हाल में राज्यसभा में राणा सांगा को ‘देशद्रोही’ बताते हुए कहा था कि हिंदू उनके वंशज हैं।

चित्तौड़गढ़ में जौहर स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘राणा सांगा एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने अपनी मातृभूमि और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने न केवल मेवाड़ की रक्षा की, बल्कि समस्त भारतवर्ष की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’’

उन्होंने कहा,‘‘अराजक तत्वों द्वारा दिए गए बयान न केवल राणा सांगा का अपमान है, बल्कि उन सभी योद्धाओं का अपमान है, जिन्होंने सनातन धर्म और इस धरती की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। ऐसे लोगों को अपनी मानसिकता के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।’’

आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि पूरी दुनिया मेवाड़ के वीरों से प्रेरणा लेती है लेकिन इस देश में कुछ ऐसे अराजक तत्व हैं जो अपने वीरों पर अंगुली उठाते हैं तथा वे भूल जाते हैं कि सूर्य को कलंकित नहीं किया जा सकता।

Advertisement

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ऐतिहासिक वैभव को संरक्षित करने का काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ संग्रहालय के उन्नयन के साथ ‘महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट’ को भी धरातल पर उतारा जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जौहर साका स्मारिका का विमोचन किया तथा प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सहकारिता राज्यमंत्री गौतम दक, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार भी मौजूद थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rana Sanga, Rana Sanga controversy, Bhajan Lal sharma, Parliament ruckus
OUTLOOK 25 March, 2025
Advertisement