Advertisement
14 June 2025

पहलगाम हमले के बाद बंद किए गए पर्यटक स्थलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा : उपराज्यपाल सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा कारणों से बंद किए गए पर्यटक स्थलों के पार्कों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोला जा रहा है, ताकि पर्यटक उन स्थलों पर घूम सकें।

सिन्हा ने कहा, “सुरक्षा कारणों से 22 अप्रैल (हमले) के बाद कुछ स्थानों को बंद कर दिया गया था। कश्मीर व जम्मू के संभागीय आयुक्तों व पुलिस महानिरीक्षकों ने हर जिले से रिपोर्ट ली है और चरणबद्ध तरीके से कुछ स्थलों को फिर से खोलने का फैसला किया गया है।”

उपराज्यपाल दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के नुनवान आधार शिविर का दौरा करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

सिन्हा ने बताया कि पहले चरण में जिन स्थलों को पर्यटकों के लिए फिर से खोलने का फैसला किया गया है, उनमें पहलगाम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बेताब घाटी और पहलगाम बाजार के पास के पार्क, अनंतनाग जिले के वेरीनाग, कोकरनाग और अचबल उद्यान शामिल हैं।

श्रीनगर में बादामवारी पार्क, निगीन के पास डक पार्क और हजरतबल के पास तकदीर पार्क को भी पहले चरण में फिर से खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि इन आठ स्थानों को फिर से खोला जा रहा है और पर्यटक इन जगहों पर जा सकते हैं।

Advertisement

उपराज्यपाल ने यह भी कहा कि जम्मू क्षेत्र में भी आठ स्थलों को फिर से खोला जाएगा।

उन्होंने बताया, “पहले चरण में आठ स्थलों को फिर से खोला जा रहा है। अगले चरण में कुछ अन्य स्थलों को फिर से खोला जाएगा।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Manoj Sinha, Pahalgam attack, tourist spots reopening, phased reopening, Kashmir tourism, Betab Valley, Verinag, Kokernag, Srinagar parks, Amarnath Yatra
OUTLOOK 14 June, 2025
Advertisement