Advertisement
11 January 2024

गोवा में कम आ रहे पर्यटक: रूस-यूक्रेन युद्ध और इज़राइल-फिलिस्तीन संघर्ष ने किया टूरिज्म को प्रभावित

राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध तथा पश्चिम एशिया में इज़राइल संलिप्तता वाले संघर्ष के कारण इन देशों से गोवा में पर्यटकों की नियमित आमद कम हो गई है।

खौंटे ने बुधवार को यहां तटीय राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोवा की नई पहल के शुभारंभ के मौके पर पत्रकारों से कहा कि रूस, यूक्रेन और इज़राइल तीन देश हैं जहां से गोवा में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। मंत्री ने कहा, ‘‘जिस संकट में ये देश हैं, उससे गोवा में पर्यटकों की नियमित आमद कम हो गई है।"

खौंटे ने कहा कि घरेलू पर्यटक की बढ़ती संख्या से इससे काफी हद तक निपटने में मदद मिली है। हालांकि इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक गोवा में औसतन आठ दिन रुकते हैं, जबकि घरेलू पर्यटकों का औसत प्रवास चार दिन होता है।

Advertisement

मंत्री ने कहा, ‘‘ वर्तमान में पर्यटन राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में 16 प्रतिशत का योगदान देता है। हम चाहते हैं कि अगले तीन वर्षों में यह बढ़कर 20 से 24 प्रतिशत हो जाए।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tourism in Goa, Tourists coming less in goa, Israel palestine war, Russia Ukraine war, BJP goa, Tourism contribution in goa gdp
OUTLOOK 11 January, 2024
Advertisement