Advertisement
28 July 2022

यूपी में कावड़ यात्रा के दौरान पलटा ट्रैक्टर, हादसे में 12 कांवड़िये घायल

PTI

गुरुवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रक की चपेट में आने से पलट जाने से 12 कांवड़िये घायल हो गये। बताया जा रहा है कि यह घटना यूपी के कटियौली गांव के पास हुई।

अल्लाहगंज थाना प्रभारी प्रदीप शेरावत ने बताया कि कांवड़िये गंगा नदी के घाटिया घाट से पानी लेने के बाद गोला गोकरण नाथ जा रहे थे।

दो ट्रालियां ट्रैक्टर से बंधी थीं और उनमें से एक ट्रक के साइड से टकराने से पलट गई। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को ट्रॉली के नीचे से निकाला। शेरावत ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि शेष कांवड़िये अपनी आगे की यात्रा पर निकल पड़े।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tractor truck accident, UP, Kanwar Yatra, Kanwariyas, Injured, Admitted
OUTLOOK 28 July, 2022
Advertisement