Advertisement
22 May 2025

आयुष म्हात्रे की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारत U-19 टीम, वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। मुंबई के 17 वर्षीय ओपनर आयुष म्हात्रे को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि अभिज्ञान कुंडू उपकप्तान होंगे। टीम में बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

यह दौरा 24 जून से शुरू होगा, जिसमें एक दिवसीय वार्म-अप मैच के बाद पांच एकदिवसीय और दो बहु-दिवसीय मैच खेले जाएंगे। पहला एकदिवसीय मैच 27 जून को होव में होगा, इसके बाद नॉर्थहैम्पटन और वॉर्सेस्टर में मैच होंगे। बहु-दिवसीय मैच 12 से 15 जुलाई और 20 से 23 जुलाई के बीच बेकेनहम और चेल्म्सफोर्ड में खेले जाएंगे।

टीम में अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह, आर एस अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एना, आदित्य राणा और अनमोलजीत सिंह शामिल हैं। स्टैंडबाय खिलाड़ियों में नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी और आलंकृत रापोले (विकेटकीपर) हैं।

Advertisement

यह दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा और भविष्य के लिए भारतीय क्रिकेट की नई प्रतिभाओं को तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ayush Mhatre, India U-19 cricket team, England tour, Vaibhav Suryavanshi, U-19 captain, India vs England U-19, U-19 squad 2025, Abhijyaan Kundu, BCCI U-19 team, Indian youth cricket, England U-19 series
OUTLOOK 22 May, 2025
Advertisement