12 September 2022
यूपी: अमेठी में तोड़ा गया 'अवैध' मदरसा
सरकारी जमीन पर ‘‘अवैध रूप से’’ बने एक मदरसे को यहां जिला प्रशासन ने सोमवार को ध्वस्त कर दिया।अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मदरसा 2009 में बांदा-टांडा राजमार्ग के किनारे चरागाह भूमि पर अवैध रूप से बनाया गया था.ल।
लेकिन, मदरसा पिछले दो साल से बंद था, मिश्रा ने कहा, इमारत के मालिक पर 2.24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Advertisement
अधिकारियों ने यह भी कहा कि मदरसा जमीन हथियाने के लिए बनाया गया था।
उन्होंने बताया कि तोड़फोड़ के समय घटनास्थल पर एक पुलिस बल तैनात किया गया था।