Advertisement
01 May 2025

यूपी: फोन पर दिया तीन तलाक! परेशान महिला ने की आत्महत्या, पुलिसकर्मी निलंबित

Representative image

गोरखपुर के चौरी चौरा इलाके में पति द्वारा फोन पर कथित रूप से तीन तलाक दिए जाने और ससुराल के लोगों द्वारा दहेज की खातिर लगातार उत्पीड़न से परेशान एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली।

इस मामले में लापरवाही बरतने पर एक दारोगा को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि चौरी चौरा इलाके में 23 वर्षीय विवाहिता सानिया ने सोमवार देर रात खुदकुशी कर ली। परिजन का आरोप है कि सानिया के पति ने सोमवार शाम महाराष्ट्र से फोन करके तीन बार तलाक कहकर संबंध तोड़ने की बात कही थी जिसके बाद उसने देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

 सानिया की मां आसिया ने बताया कि उनकी बेटी की शादी सात अगस्त 2023 को सलाउद्दीन नामक व्यक्ति से हुई थी और मांग के अनुसार दहेज भी दिया गया था, मगर इसके बावजूद सानिया को उसके पति, उसकी सास सायरा, ननद आसिया, खुशबू और रोजी और देवर जिया-उल-उद्दीन और बालाउद्दीन और अधिक दहेज लाने की मांग करते हुए बार-बार प्रताड़ित करते थे।
 
आसिया ने आरोप लगाया कि मामले को सुलझाने के कई प्रयासों के बावजूद उत्पीड़न जारी रहा। उन्होंने कहा कि इससे तंग आकर सानिया 26 अप्रैल को गोरखपुर में अपने मायके लौट आई थी, मगर ससुराल के लोग उसे लगातार फोन करके परेशान कर रहे थे।

आसिया ने आरोप लगाया कि उसने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए चौरी चौरा थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए अर्जी दी थी लेकिन दारोगा जयप्रकाश सिंह ने उसे दर्ज करने से इनकार कर दिया था।

Advertisement

आसिया ने बताया कि सोमवार की शाम सलाउद्दीन ने सानिया को फोन करके तीन तलाक दे दिया था जिससे क्षुब्ध होकर उसने उसी रात फांसी लगा ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने विभागीय जांच के आदेश दिये। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गयी जांच में पुष्टि हुई कि सानिया थाने गई थी, लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दारोगा जयप्रकाश सिंह को बुधवार शाम निलंबित कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में महाराष्ट्र के रायगढ़ स्थित रसायनी इलाके के रहने वाले सानिया के पति सलाउद्दीन, सास सायरा, ननदों और देवरों समेत आठ लोगों के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Teen talaq via phone, Women suicide in up, Teen talaq case, Yogi Adityanath, UP, BJP, teen talaq controversy
OUTLOOK 01 May, 2025
Advertisement