Advertisement
29 July 2025

आदित्यनाथ ने नागपंचमी पर्व पर सभी के जीवन में सुख, शांति, सद्भाव एवं आरोग्यता के लिए प्रार्थना की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नागपंचमी पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुए सभी के जीवन में सुख, शांति, सद्भाव और आरोग्यता के लिए प्रार्थना की। 

योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नाग पंचमी के पावन पर्व की समस्त श्रद्धालुजनों को हार्दिक शुभकामनाएं!’’ उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रकृति, प्राणि-जगत और पंचतत्वों के प्रति सह-अस्तित्व और संवेदना का संदेश देता है। योगी ने कहा, ‘‘भगवान भोलेनाथ की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, सद्भाव और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है।’’ 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Adityanath, happiness, peace, harmony and health, Nag Panchami festival
OUTLOOK 29 July, 2025
Advertisement