Advertisement
02 July 2021

जानें क्यों बढ़ाई गई राकेश टिकैत की सिक्योरिटी, अब एक नहीं तीन गनर रहेंगे तैनात

file photo

नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लगातार मिल रही धमकियों के कारण यूपी सरकार ने टिकैत को दो और गनर दिए हैं। अब उनकी सुरक्षा के लिए तीन गनर तैनात रहेंगे।

पिछले चार महीनों से नए कृषि कानून के विरोध में राकेश टिकैत किसानों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। राकेश टिकैत को अप्रैल और मई में व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके खिलाफ कौशांबी धाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। इसकी जांच की जिम्मेदारी साइबर सेल को सौंपी गई थी।

नवंबर से आंदोलन कर रहे राकेश को सबसे पहले दिसंबर 2020 में फोन पर धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने बिहार के भागलपुर से एक युवक मानव मिश्रा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अप्रैल में फिरोजाबाद के एक युवक को टिकैत को धमकी देने के आरोप में पकड़ा था। वहीं इन दिनों उन्हें धमकी मिलने का सिलसिला फिर से बढ़ गया था।

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार इन धमकियों के कारण राकेश की सुरक्षा में किसी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहती है। इसलिए उन्हें प्रशासन के आदेश पर मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन से दो सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नए कृषि कानून, किसान आंदोलन, यूपी सरकार, राकेश टिकैत के सुरक्षाबल, टिकैत की सिक्योरिटी, भारतीय किसान यूनियन, टिकैत के पास तीन गनर, New agricultural laws, farmers' movement, UP government, Rakesh Tikait's security forces, Tikait's security, Bharatiya Kisan Union
OUTLOOK 02 July, 2021
Advertisement