Advertisement
14 April 2021

अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी।

उन्होंने आज ट्वीट किया कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।

पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।

Advertisement

श्री यादव को पिछले दो तीन दिन से हल्क बुखार था लेकिन वो लोगों से मिल रहे और काम कर रहे थे ।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18021 मामले सामने आये हैं जबकि 3474 ठीक हुये। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के संक्रमित होने के कारण योगी आदित्यनाथ ने खुद को ऐहतियात के तौर पर आईसोलेट कर लिया है । पचास प्रतिशत एंबुलेंस कोविड 19 के लिये आरक्षित कर दिये गये हैं ।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सपा अध्यक्ष, अखिलेश यादव, कोरोना पॉजिटिव, उत्तर प्रदेश, Akhilesh Yadav, Covid 19
OUTLOOK 14 April, 2021
Advertisement