04 October 2020
अलीगढ़ में 4 साल की बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म, अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश में महिलाओं में विरुद्ध अपराध का सिलसिला जारी है। हाथरस, बलरामपुर, भदोही के बाद अब अलीगढ़ में भी बलात्कार की घटना सामने आई है। अलीगढ़ के खैर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक गाँव में एक 4 साल की बच्ची के साथ उसके रिश्तेदार ने कथित तौर पर बलात्कार किया।
इस मामले में पुलिस का कहना है, "बच्ची एक अस्पताल में भर्ती है और स्थिर है। हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।"
गौरतलब है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश के कई हिस्सों में बढ़ता जा रहा है। हाल में आए राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं के खिलाफ अपराधों में पिछले एक दशक में 86 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसी अवधि में बलात्कार की वारदातें 50 फीसदी बढ़ गई हैं।