Advertisement
08 December 2020

भारत बंद: योगी की चेतावनी- कानून हाथ में लेने पर कड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज चेतावनी दी कि बंद के दौरान अगर कोई कानून व्यवस्था हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

किसानों के भारत बंद को देखते हुए श्री योगी फील्ड में तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दे रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के साथ दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए लेकिन फिर भी कोई कानून का उल्लंघन करता है तो उसके साथ सख्ती से पेश आया जाए। शान्ति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बंद के दौरान आम जन को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए जायें। सड़क मार्ग, रेल मार्ग व अन्य यातायात पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी व्यापारियों से बात कर यह सुनिश्चित करें कि बाजार खुला रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों के हितों और उनके कल्याण केे लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने किसानों से भ्रमित नहीं होने की अपील की ।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत बंद, उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ, किसान आंदोलन, Bharat Bandh, CM Yogi, Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, Farmers Protest
OUTLOOK 08 December, 2020
Advertisement