Advertisement
29 January 2025

बिहार: आरिफ मोहम्मद खान, नीतीश और तेजस्वी ने महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की मौत पर शोक जताया

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रयागराज में महाकुम्भ मेले में मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत पर बुधवार को शोक जताया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रयागराज महाकुम्भ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत दुःखद। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।”

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “महाकुम्भ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर मची भगदड़ में श्रद्धालुओं के घायल होने और मौत की अत्यंत दुखद खबर हृदय विदारक है। ईश्वर दिवगंत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हादसे में घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। भगवान सबको सकुशल रखें। ”

Advertisement

मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुम्भ के संगम क्षेत्र में स्नान के लिए करोड़ों तीर्थयात्रियों के पहुंचने की वजह से मची भगदड़ में कई लोगों के हताहत होने की खबर है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह घटना मंगलवार देर रात एक से दो बजे के बीच उस समय हुई, जब कुछ श्रद्धालु अखाड़ा मार्ग पर अवरोधकों को लांघ गए।

आदित्यनाथ ने भगदड़ के बाद स्थिति की समीक्षा के लिए लखनऊ में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि हादसे में कुछ श्रद्धालु ‘गंभीर रूप से घायल’ हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar, Arif Mohammad Khan, Nitish Kumar, Tejashwi Yadav, expressed grief, death of devotees, Maha Kumbh
OUTLOOK 29 January, 2025
Advertisement