Advertisement
01 October 2020

यूपी में एक और दरिंदगी की घटना, भदोही में दलित किशोरी का शव खेत में मिला

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध अपराध जा सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाथरस और बलरामपुर के बाद अब भदोही जिले में गुरुवार को एक दलित किशोरी का शव एक खेत में मिला। किशोरी के चेहरे और उसके अन्य अंगों पर चाकू से हमला करने के निशान मिले हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के अनुसार घटना जिले के गोपीगंज थाना इलाके के तिवारी पुर गाँव में दोपहर बाद हुई।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया की चौदह साल की एक दलित किशोरी दोपहर में शौच को गई थी। उन्होंने बताया कि काफी देर तक नहीं लौटने पर उसका भाई उसे खोजता हुआ पहुंचा तो उसका शव एक खेत में मिला।

Advertisement

उन्होंने बताया की शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल मौके पर जिले के आला अधिकारी के साथ भारी पुलिस बल तैनात है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार अपराधियों की खोजबीन की जा रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, भदोही, बलात्कार, हत्या, दलित, 14-year-old Dalit girl, Gopiganj police station, bhadohi, UP, uttar pradesh
OUTLOOK 01 October, 2020
Advertisement