Advertisement
24 December 2021

क्या यूपी में टाले जाएंगे विधानसभा चुनाव? चुनाव आयुक्त ने दिया ये जवाब

ट्विटर

कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे भारत में विभत्स तबाही मचाई थी और इस बार ऐसी विकट परिस्थिति उत्पन्न न हो, इसी को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग से चुनावी रैलियों पर तुरंत प्रतिबंध लगाने और विधानसभा चुनाव स्थगित करने का सुझाव दिया।

आज उसी बयान पर अपना वक्तव्य देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि अगले हफ्ते हम यूपी जाएंगे और वहां की स्थिति की समीक्षा करेंगे और उसके हिसाब से उचित निर्णय लेंगे।

उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा कि पहले एक पोलिंग बूथ पर 1500 मतदाता होते थे लेकिन कोविड के मद्देनजर हमने इसे कम करके 1200 कर दिया गया है। इस बार पूरे प्रदेश में 623 नए पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और अब पोलिंग बूथों की संख्या बढ़कर 11,647 हो गए हैं।

Advertisement

ग़ैरतलब हो कि न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल से स्थिति से निपटने के लिए नियम बनाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि आज फिर से यूपी में विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं, जिसके लिए पार्टियां रैलियां कर रही हैं और लाखों की भीड़ इकट्ठा हो रही हैं। इन कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है। अगर इसे समय रहते रोका नहीं गया तो परिणाम दूसरी लहर से भी ज्यादा भयावह होगा।

न्यायमूर्ति ने आयोग को सुझाया है कि अगर संभव हो तो फरवरी में होने वाले चुनाव को एक या दो महीने के लिए टाल दिया जाना चाहिए क्योंकि अगर जीवन चलता रहा तो चुनावी रैलियां चलती रहेंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP legislative election, Election Commision of India, Sushil Chandra, Election Updates, Allahabad High Court
OUTLOOK 24 December, 2021
Advertisement